कैमूर में लु लगने से पोलिंग अफ़सर की मौत

चैनपुर प्रखन्ड परजाडिंग अफसर से मिल कर जाने के क्रम में लु लगने के कारण हुई मौत

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर भभुआ जिले के परजाएडिं अफ़सर की लु लगने से मौत हो गई बताते चलें कि शाहनवाज खान मोहनिया स्टुवर गंज में उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे उन्हें चैनपुर प्रखन्ड के इसा पुर में परजाएडिं अफसर के पद पर डिपुड किया गया था जो चैनपुर प्रखन्ड के अपने सिनियर से मिलकर वापस मोहनिया अपने मकान पर वापस आने के समय लु लगने के कारण उनकी मौत होगयी वहीं उनके परिजनों का कहना है कि मोहनिया के स्टुवर गंज में उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और यही किराए के मकान में रह रहे थे जो मूल निवासी दिनारा प्रखंड के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले थे जब वह अपने किराय के मकान पर पहुंचे तो एक गीलास पानी पी कर सोगये तो परिवार के लोगों द्वारा उठाने पर जब नहीं उठे तो शोर मचगया फ़ौरन हास्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अमृत घोषित कर दिया

Exit mobile version