अवैध भट्ठों पर जल्द कार्रवाई की मांग
अलीगढ़ जिले में संचालित अवैध ईंट भट्ठों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है । डीएम , प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड उत्तरप्रदेश के अधिकारियों से इस संबंध में एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए कार्रवाई करने संबंधी वैधानिक पत्र भी जारी कराया गया है । पूर्व में जिले के 11 अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई के लिए याचिकाकर्ता ने न्यायालय शरण ली थी । एनजीटी में भी याचिका डाली गई थी । अब उसी का हवाला देते हुए अधिवक्ता ओर से पत्र जारी कराया गया है कि जल्द से जल्द उक्त सभी 11 ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की जाए । इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने कहा कि केवल 11 ईंट भट्ठों पर ही फोकस करके याचिका डाली गई है । जबकि शहर में 200 से अधिक अवैध ईंट भट्ठे संचालित थे । डीएम स्तर से हर तहसील में पांच कमेटियां भी बनाई गई हैं ।