बहन की हत्या एवं प्रेमी की गला रेतने वाला दोनों भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विजयपुर गोपालगंज
हत्याकांड का उद्भेदन, घटना में चाकू के साथ 02 गिरफ्तार
विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरुआ गांव में पिछले 13 मई को एक अर्चना कुमारी की गला रेत कर मौत की घाट उतार दिया गया था और कुछ ही दूरी पर नितेश कुमार का भी गला रेत कर मार्गदर्शन कर विजयीपुर में सनसनी मचा दी गई थी,तब से लेकर आज तक सभी ने ही इस घटना को प्रेम प्रसंग से देखा था,और तब से लेकर आज तक विजयीपुर पुलिस घटना की उद्भेदन लगी थी और लगभग 17 दिन बाद घटना की उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए हथुआ अनुमंडलीय पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में सूचना साझा की, घायल नितेश कुमार के बयान पर एसएस आई टी टीम ने मृतक अर्चना कुमारी के सागे भाई विपिन कुमार यादव एवं आदर्श यादव पुत्र विश्वकर्मा यादव को पुष्टि करते हुए मृतक विजयीपुर कांड संख्या 101/24 को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता
307/302/201/34 के तहत घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया। सन्द रहे कि आवेदन मृतका के पिता विश्व कर्मा यादव के द्वारा विजयीपुर थाने में दिया गया था, हालांकी इस चर्चित घटना को लोगों द्वारा पहले से ही पूर्वानुमन लगा लिया गया था, लेकिन पुलिस को साक्षत्कारने एवं घायल नितेश यादव के बयानों के लिए इंतेज़ार करना पड़ा!
इस एसएस आईटी टीम के सदस्य रहे पु नि संतोष कुमार, पु नि सुजित कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार थाना अध्यक्ष भोरे, विमलेश कुमार, बबन कुमार मंडल, सिपाही साकेत कुमार, चौकीदार गया यादव, सत्येन्द्र कुमार।