ब्रेकिंग न्यूज़,प्यासी वरसिंघा भवनाथपुर टाउनशिप पहुंचा, प्यास तो नहीं बुझी, मिल गई मौत

शुक्रवार की सुबह टाउनशिप के आवासीय परिसर में एक बारह सिंगा पानी के तलास में जंगल से भटक कर पहुंच गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट भवनाथपुर  से शुक्रवार की सुबह टाउनशिप के आवासीय परिसर में एक बारह सिंगा पानी के तलास में जंगल से भटक कर पहुंच गया जहां लोगों की भिड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी भागने के क्रम में उक्त जानवर घायल भी हो गया था ।

इसके बाद लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना मिलने पर वन कर्मी रेस्क्यू कर उक्त जानवर को कैलान जंगल से पकड़ कर लाया जा रहा था ।परंतु भवनाथपुर वन परिसर में पहुंचने से पूर्व उसकी मृत्यु हो गई ।इसके बाद वनक्रामियों के द्वारा पशु चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को वन परिसर में ही दफना दिया गया ।इस मौके पर वन कर्मी दयाशंकर सिंह ,सचित कच्छप ,अनूप सिंह ,कुंदन यादव सहित कर्मी सामिल थे ।

Exit mobile version