मतगणना हेतु की गयी तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने‌ लिया जायज़

पोस्टल बैलेट की मतगणना में 09 टेबल तथा 01 आर0ओ0 टेबल बनाया गया, मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल कुल 70 टेबल बनाये गये है, जिन पर मतगणना होगी

सिद्धार्थनगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना हेतु की गयी तैयारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना में 09 टेबल तथा 01 आर0ओ0 टेबल बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अलग-अलग मतगणना हालों में ई०वी०एम० की मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल कुल 70 टेबल बनाये गये है, जिन पर मतगणना करायी जायेगी। मतगणना हेतु लगाये गये कार्मिक मतगणना दिवस पर मतगणना हेतु निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से दो घण्टा पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना हाल में कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी तथा कोई भी अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर मतगणना हाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना परिणाम लाउडस्पीकर से घोषित किया जायेगा, मतगणना केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के भीतर उम्मीदवारों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता मतगणना कार्मिक, सुरक्षा कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य सभी का प्रवेश वर्जित होगा। मतगणना हेतु मतगणना एजेंट की नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप पर भरकर 31 मई 2024 तक अवश्य जमा कर दे जिससे उनका पहचान पत्र जारी किया जा सके। मतगणना के दिन प्रत्येक मतगणना अभिकर्ता को अपने पास मतगणना पास रखना अनिवार्य होगा, मतगणना पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रत्येक मतगणना एवं स्कैनिंग टेबल पर अपना एक-एक मतगणना अभिकर्ता एवं आर0ओ० टेबल पर टैबुलेशन कार्य के निरीक्षण हेतु एक अतिरिक्त मतगणना अभिकर्ता की नियुक्त कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना में जिन कर्मचारियों ड्यूटी लगायी गयी है उनको कार्य के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दे तथा समय से समस्त तैयारियां पूर्ण करा ले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर चिकित्सीय टीम, पीने के पानी हेतु टैंकर तथा मोबाइल टायलेट आदि की व्यवस्था कर ले। मतगणना स्थल पर जो भी कार्य अधूरे है उन्हे पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीपीआरओ पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version