जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर लिया तैयारी का जायजा

संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

    मुरादाबाद में मतगणना स्थल पर तैयारी को देखते जिलाधिकारी।
मुरादाबाद में मंडी समिति स्थल पर मतगणना से संबंधित जानकारी लेते जिलाधिकारी।
मुरादाबाद में 04 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले जायजा लेते जिलाधिकारी।

मुरादाबाद, यूपी। लोकसभा चुनाव के क्रम में चार जून को होने वाली मतगणना से पहले मुरादाबाद के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंडी समिति मुरादाबाद में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को देखते हुए मतगणना संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्रा, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह वीरवाल आदि अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: पंकज कुमार, संवाददाता

(वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज) 

 

Exit mobile version