तपन कुमार साहू का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड 2024 में दर्ज

ओडिशा के भद्रक जिले के श्री तपन कुमार साहू ने विगत 20 वर्ष से ओड़िसी नृत्य के एक श्रेष्ठ साधक के रूप में स्वयं को भगवान श्री जगन्नाथ के प्रति समर्पित करते हुए ओड़िसी नृत्य के प्रचार-प्रसार में निरंतर प्रयासरत हैं। वर्तमान में श्री तपन कुमार साहू एकलव्य विश्वविद्यालय के ओड़िसी नृत्य विभाग के सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। श्री तपन साहू ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड 2024 ओड़िसी नृत्य मुद्राओं के प्रदर्शन के साथ सिर हिलाकर सबसे तेज प्रदर्शन करने का रिकार्ड बनाया। इन्होंने 19 सेकेण्ड में 60 मुद्राओं और सिर चलाना जैसे ओड़िसी नृत्य की 9 सिर भेद की प्रमुख गतिविधियां और कुल 51 असंयुक्त और संयुक्त हस्त मुद्राओं का प्रदर्शन करके रिकॉर्ड बनाया। इसकी 29 अप्रैल 2024 को पुष्टि की गई। इसके बाद इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के निर्णायक मण्डल द्वारा श्री तपन कुमार साहू को श्रेष्ठ नृत्य शिल्पी 2024 के लिए चयन कर सम्मनित किया गया। श्री तपन साहू ने इस रिकॉर्ड का श्रेय अपने माता – पिता, गुरू एवं एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रो. डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रो. डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, वीडियो ग्राफर पंकज चतुर्वेदी एवं एकलव्य विश्वविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों को दिया। यह खबर सुनकर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर छा गयी। श्री तपन कुमार साहू ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थियों में कलाएं विद्यमान होती हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है।विश्वविद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी रूप में रिकॉर्ड बनाए, यही मेरा संकल्प है और यह पूरा होकर रहेगा।

Exit mobile version