
नवतपा के शूरू से ही नागपुर व पूरा विदर्भ गर्मी से के आगोश मे है। बुधवार के दिन का तापमान 45•2 डिग्री लगभग रहा। मौसम विभाग के अनुसार नवतपा के शेष दिन भी झुलसाने वाली गर्मी जारी रहेगी। वैसे 1-2जून को बारिश के आसार नजर आ रहे है पर तापमान पर कोई असर नही पड़ेगा। नवतपा के चलते दोपहर होते ही कर्फ्यू जैसै हालात नजर आने लगता है 30 मई नागपुर मे गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है।