आपदा प्रबंधन समूह ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

47% तापमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह ने 8/6/2024 तक स्कूल बंद रखने का दिया आदेश

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट।        

कैमुर भभुआ भीषण गर्मी और लू से बचाव के उपाय सम्बंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन समूह ने लेटर जारी किया 29/5/2024को आहुत आपदा प्रबंधन समूह ने(CMG) बैठक में (IMD) भारतिय मौसम विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि ऐसी स्थिति 8 जून तक बने रहने की संभावना है अतः यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी और गैर सरकारी एवं कोचिंग संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र 30 /5/ 2024 से 8/6/2024 शिक्षण कार्य बंद रखा जाए ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जाए

Exit mobile version