लोकसभा चुनाव: मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियाें को विधानसभावार अलग रंग के परिचय पत्र से प्रवेश मिलेगा

मुलताई के लिए बैगनी, आमला के लिए पीला, बैतूल के लिए आसमानी,घोड़ाडोंगरी के लिए गुलाबी,भैंसदेही के लिए फिरोजी रंग के परिचय पत्र

रिपोर्टर:- अल्केश धुर्वे 

बैतूल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मतगणना स्थल पर दल प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र बनाए गए है। जिससे मतगणना स्थल पर विधानसभावार बनाए गए काउंटिंग क्षेत्र में वे ही प्रतिनिधि पहुंचे जिनकी उस क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। श्री सूर्यवंशी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर रहे थे।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुलताई विधानसभा के लिए काउंटिंग कक्ष क्रमांक 20 एवं 21 में होगी। मुलताई के लिए प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र बैगनी कलर के होगे। आमला विधानसभा क्षेत्र के लिए कक्ष क्रमांक 18 एवं 19 में 21 टेबिल पर गणना होगी। यहां प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र का रंग पीला होगा। आसमानी कलर बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लिए रखा गया है।

 

बैतूल की गणना कक्ष क्रमांक 6 एवं 7 में होगी। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के लिए गणना कक्ष 33 एवं 34 में प्रथम तल पर स्थित कक्षों में की जाएगी। यहां प्रतिनिधियों को गुलाबी प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे। विधानसभा भैंसदेही की गणना कक्ष क्रमांक 31 एवं 32 में 12-12 टेबिलों पर की जाएगी। यहां प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र फिरोजी रंग के रखे गए है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया, स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद और निर्वाचन के लिए मुख्य प्रशिक्षक श्री विजयंत ठाकुर उपस्थित थे।

राजनैतिक दल की ओर से आईएनसी प्रत्याशी श्री रामू उईके, निर्दलीय श्री भागचरण वरकड़े, बसपा श्री अमर सिंह खातरकर, और जादोराव सूर्यवंशी, आईएनसी से सर्वश्री हेमंत पगारिया, नीरज नर्रेकर, और देवेंद्र वाद्य, भाजपा श्री ओम शंकर अढाऊ और कैलाश धोटे, आप के जिलाध्यक्ष श्री शैलेष वाईकर भी उपस्थित थे।

Exit mobile version