श्रीमद भागवत कथा महापुराण का हुआ शुभारम्भ

 

श्रीमद भागवत कथा महापुराण का हुआ शुभारम्भ

टहरौली(झांसी)-टहरौली के ग्राम ढुरवई में देवबाबा के प्रांगण श्रीमद भागवत कथा महापुराण की भव्य कलश यात्रा भगवताचार्य पं श्री रमाशंकर तिवारी जी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ शुभारम्भ किया गया।कलश यात्रा देवबाबा के प्रांगण से बड़े ही धूमधाम गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुई बग्गियों पर भगवताचार्य पंo श्री रमाकांत तिवारी सुशोभित हो रहे थे कलश यात्रा के आगे ध्वजा पताका लिए हुए युवा चल रहे थे कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाए सिर पर कलश रखे मंगल गीत गाती चल रही थी डीजे बाजों की धुन पर भक्त थिरक रहे थे दर्जनों की संख्या में घोड़े नृत्य कर रहे थे कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भीड़ रही कलश यात्रा में श्रीमद भागवत कथा के मुख्य पारीक्षत श्रीमती कुंवरदेवी दयाराम कुशवाहा भागवत महापुराण को अपने सिर पर रखे आगे चल रहे थे।इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version