निष्पक्ष रूप से मतगणना कराएं अधिकारी-कर्मचारी: जिलाधिकारी

मुरादाबाद में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मुरादाबाद में मतगणना के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण में जानकारी देते जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह।
मुरादाबाद में मतगणना के प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारी और प्रशासनिक कर्मचारी।

मुरादाबाद, यूपी (पंकज कुमार)। जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत भवन/कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी मतगणना कार्मिकों को निष्पक्ष रूप से मतगणना का कार्य सम्पन्न कराने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक चार जून 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना को कराने के लिए समय से मतगणना स्थल मंडी समिति परिसर में समय से उपस्थित हों। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह पूरी ईमानदारी से टीम भावना के साथ करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सुमित यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन गुलाबचंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्रा आदि अधिकारी और प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version