आवारा पशु बन रहे सड़क हादसो का कारड ।

सड़क बना आवारा पशुओं का तबेला ।

अनूपपुर कोतमा में इस समय गर्मी अपना पूरा प्रभाव दिखा रही है जहा गर्मी की वजह से लोगो का हाल बेहाल है वही पशुओं को भी बढ़ते गर्मी से बेहाल देखा जा रहा है गर्मी से बेहाल पशु घरों की जगह रात में सड़को में डेरा डाले रहते है और झुंड बना कर बैठे रहते है जिससे रात में अचानक दुर्घटनाएं होते रहती है सड़को में पशुओं की वजह से गाड़ियों का चलना मुस्कील हो रहा है वही कई पशुओं को तो अपनी जान तक गवानी पड़ रही है ।

Exit mobile version