- संवादाता अरुण कुमार कि खबर मधेपुरा,प्रखंड&अंचल कुमारखंडजमीन संबंधी मामला दखल दिलाने के संबंध में तत्काल चार महिना में खाली करने से संबंधी विपक्षी राजेश मंडल & कुंदन मंडल ,पिता स्व सदानंद,”पक्ष राजेंद्र मंडल पिता स्व रामजी मंडल के आवेदन पर थाना अध्यक्ष कुमारखंड द्वारा विपक्षी को सूचना अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी &एसपी महोदय मधेपुरा के आदेशानुसार जमीन खाली करने हेतु चार महीना का समय लिया गया था चार महीना का समय लिया गया था उनके पश्चात भी अभी तक राजेश मंडल कुंदन मंडल द्वारा जमीन अतिक्रमण मुफ्त नही किया गया,”जबकि जमीन एक गरीब भूमिहीन परिवार की जमीन है मात्र एक कट्ठा जमीन के अलावा कहीं जमीन चास नही है, इस संबंध में कई बार अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं एसपी महोदय को सूचना भी दिया गया कि राजेंद्र मंडल रैयत ईश संबंध में कई लिखित आवेदन दिया पर उचित कारवाई नही हुई,सरकार Low
order Mantion kare Dm,