छिंदवाड़ा जिले में दिल दहलाने बाली घटना 8 लोगो की हतया

तामिया के माहुल थाना का मामला

जिले के तामिया के माहुल चौकी के आदिवासी गांव पप दिल दहला देने वाली धटना हुई परिवार के मानसिक युवक ने बीते रात परिवीर के 8 सदसयो की कुलहाडी से हतयी कर दी ।पूरे गांव पर मातम छाया हुआ है,,जिसे के पुलिस के एसंपी ने औचक दौरा किया रात को सोते समय रात के 2-3 बजे के बीचे परिवार के युवक जो मानसिक था समसत लोगो की कुलहाडी से हतया कर दिया पूरे इलाके पर सननाटा एवं घटना जिले पर फैल गयी। तथा आरोपी ने भी खुदकुशी कर लिया परिवार आदिवासी समाज का है ,,,,जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया कि बीचे कुछ साल पहले आरोपी का विवाह हुआ था।
और उसका इलाज होशंगाबाद पर चल रहा शा,,,गांव क् लोगो ने बताया कि सुवक मानसिक पीडीत था।
जिले पर यह खबर जिसने सुना सनन रहा गया।
नौतपा पर जिले का तापमान 40 पार हो गया है जिससे लोगो का तपन एवं हरमी से राहत नही मिल रही है ।
समाजसेवी चौरसिया ने शहर पर विभिनन पयाऊ चला कर समाजसेना और नेकी का काम कर रहे है।
राहगीरो और लोगो के लिसे शीतल जल की वयनसथा रोजाना कर रहे है जिससे वह सोसल मिडिया पर बहुत छाये हुये है ।।

Exit mobile version