गर्भवती महिला उत्तर प्रदेश के महोबा की है जिसे पेट में दर्द की शिकायत थी। उसे चित्रकूट के जानकी कुंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां हैरान करने वाला मामला देखने को मिला।
एक 25 वर्षीय महिला को बालों को खाने का शौक लग गया। जिस शौक के कारण महिला की जान पर बन गई। जांच करने पर पता चला कि पेट में बालों का गुच्छा है। उसके बाद सर्जन डॉ. निर्मला गेहानी ने महिला की सर्जरी कर उसके पेट से ढाई किलो का बालों का गुच्छा बाहर निकाला ।
इस मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर निर्मला गेहानी ने बताया कि इस प्रकार के जो केस होते हैं उसमें महिलाएं बाल खाती है। उन्हें मेडिकल की भाषा में ट्राइको मेज्योर कहा जाता है। बाल खाने वाली महिलाएं अक्सर कम उम्र की होती हैं साथ ही साइकेट्रिक भी होती है।
सीटी स्कैन करने पर समस्या का पता चला –
डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड कराया गया लेकिन परेशानी का पता नहीं चला। डॉक्टर गेहानी द्वारा महिला का सीटी स्कैन करवाया गया उसमें स्थिति सामने आई। बालों को खाने के कारण महिला का पेट भर गया था । बालों के गुच्छे ने आमाशय का रूप ले लिया था । जिसके कारण महिला को लगातार उल्टियां हो रही थी। और खाना भी नहीं खा रही थी। ऐसी स्थिति में महिला की मौत भी हो सकती थी।