अब नागपुर मे भी बनेगा भव्य श्री राम मंदिर

ईस्काॅन के मिनिस्टर व आध्यात्मिक गुरू श्री लोकनाथ जी ने की घोषणा

ईस्काॅन के मिनिस्टर व आध्यात्मिक गुरू श्री लोकनाथ जी स्वामी ने यह घोषणा कि ईस्काॅन शीध्र ही नागपुर मे भी भव्य राम मंदिर बनवाएगा। इसके लिए पर्याप्त भूमी है। उन्होंने कहा कि मंदिर का डिजाइन एवं नक्शा तैयार है। अब अतिशीघ्र ही नागपुर मे भी भव्य कलात्मक राम मंदिर बनेगा। श्री स्वामी जी समाजसेवी अजय बागड़ी के अमरावती रोड पर स्थित बागड़ी निवास मे ईस्काॅन के प्रचारकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां श्री राम का मंदिर बनेगा वहां मंदिर मे राम सीता लक्ष्मण के साथ साथ श्री कृष्ण और प्रभुपाद की प्रतिमाओ को स्थापित किया जायेगा। ईस्काॅन के प्रचारक के रूप मे ख्यातिनाम मोटिवेशनल स्पीकर लोकनाथ स्वामी जी मूलतः महाराष्ट्र के पंढरपुर के निकट गांव मे जन्मे है। वे महाराष्ट्र के अनेक स्थानों पर ईस्काॅन के जरिए श्रीमदभागवतगीता और हरिनाम भजनों के माध्यम से श्रीकृष्ण के प्रति स्नेह व्यक्त करते है।

Exit mobile version