बैतूल पेसा मोबिलाइजर संघ जिला अध्यक्ष सारिका भुसुमकर ने भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम चिचोलाढ़ाना में तेंदूपत्ता संग्रहन स्थल पहुँचकर ग्रामवासियो का हाल जाना औऱ जंगली जानवरों से भी सतर्क रहने की हिदायत दी गईं

 

भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत मच्छी के ग्राम चिचोला ढाना में पेसा मोबिलाइजर संघ की जिला अध्यक्ष सारिका भुसुमकर ने ग्राम वासियों से तेंदूपत्ता संग्रहन स्थल पहुँचकर ग्राम की महिलाओं से रूबरू हुए और जाना कि तेंदूपत्ता तोड़ने में किसी प्रकार की समस्या तो नही आ रही है, आये दिन जंगली जानवरों का आतंक का सामना करना पड़ता है ,जिससे सावधानी पूर्वक कैसे निपटना होगा जानकारी दी गईं साथ ,ज्यादा से ज्यादा तेंदूपत्ता तोड़ने की बात कही है जिससे ज्यादा लाभ मिले , सरकार ने जब से पेसा एक्ट लागू किया है तब से आदिवासी समुदाय को बहुत से अधिकार प्राप्त होने लगे है और आदिवासी क्षेत्रों में एक खुशी का माहौल है जिसको पेसा मोबिलाइजर जिला अध्यक्ष सारिका भुसुमकर समय, समय पर ग्रामीणों से हाल जानने के लिए आदिवासी समुदाय के बीच जाते रहती है,
Exit mobile version