जिले की प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने किया रींगस सीएचसी का औचक निरीक्षण

सीकर. जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग राजस्थान जयपुर श्रेया गुहा ने मंगलवार को रींगस सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डीडीसी, इमरजेंसी, जनरल वार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। प्रभारी सचिव गुहा ने वार्ड में भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को बैड व पेयजल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देशित किया।

प्रभारी सचिव ने नर्सिंग स्टाफ की कमी को लेकर जल्द ही स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, उपखंड अधिकारी रींगस दीपांशु सांगवान, बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक सहित अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहें।

Exit mobile version