अचानक फटी जमीन, धरती में जिंदा समा गए 2 हजार लोग

अचानक फटी जमीन, धरती में जिंदा समा गए 2 हजार लोग

*अचानक फटी जमीन, धरती में जिंदा समा गए 2 हजार लोग*
पापुआ न्यू गिनी में बड़ा विनाश हुआ है। पापुआ न्यू गिनी में प्रकृति ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया, अचानक पूरा गांव पाताल लोक में समा गया। इस खौफनाक मंजर को देख पूरी दुनिया हैरान है। पापुआ न्यू गिनी सरकार ने कहा है कि हुए लैंडस्लाइड में 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए। पापुआ न्यू गिनी सरकार ने संयुक्त राष्ट्र को यह जानकारी दी है। यह घटना शुक्रवार की है। एक रिमोट गांव में यह तबाही आई थी। अब सरकार ने राहत कार्यों के लिए औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है।

Exit mobile version