*वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 17 लाख की कर चोरी पकड़ी

*वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 17 लाख की कर चोरी पकड़ी*

*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 17 लाख की कर चोरी पकड़ी है। एक दुकानदार से सात लाख तथा दूसरे दुकानदार से 10 लाख रुपये मौके पर जमा कराए हैं। दोनों दुकानदारों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए 27मई को जीएसटी कार्यालय में अभिलेखों सहित हाजिर होने के लिए नोटिस दिया गया है।

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर उमाशंकर विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक टीम रविवार की शाम रेलवे रोड पर पहुंची। टिंकू बैटरी हाउस पर पहुंचकर अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। अभिलेखों के आधार पर आय व्यय का मिलान किया। मिलान के बाद सात लाख रुपये की कर चोरी सामने आई। दुकान मालिक टिंकू से सात लाख रुपये मौके पर जमा कराए गए। अभिलेख कब्जे में लेकर दुकान मालिक को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया। उसको 27 मई को जीएसटी कार्यालय में शेष अभिलेखों के साथ बुलाया गया है।

जीएसटी टीम ने शनिवार की देर शाम आगरा रोड पर गौरी ट्रैक्टर एजेंसी पर पहुंचकर सर्वे किया। अभिलेखों को कब्जे में लेने के बाद अभिलेखों के आधार पर आय व्यय का मिलान किया। मिलान के बाद 10 लाख रुपये की कर चोरी सामने आई। दुकान मालिक से 10 लाख रुपये मौके पर जमा कराए गए। दुकान मालिक को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस देकर 27 मई को जीएसटी कार्यालय में बुलाया गया है।

Exit mobile version