आबकारी टीम ने शीरे की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ आबकारी टीम ने शीरे की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी

 

अलीगढ़ की दि किसान साथा चीनी मिल प्रा . लि . में करीब 35 लाख रुपये की चीनी गायब हो जाने बाद मिल से शीरा के उत्पादन एवं बिक्री में अनियमितताएं की जांच रिपोर्ट आबकारी विभाग डीएम को सौंप दी है । डीएम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र सोनकर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने शीरे की जांच की । टीम ने चीनी मिल पहुंचकर पूरी जांच – पड़ताल की । जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि जांच में शीरा का टैंक खाली व बिल्कुल सूखा मिला है । उन्होंने बताया कि मिल वर्ष 2021 में बंद हो चुकी है एवं शीरे का अंतिम वितरण 07 जुलाई 2022 को किया गया है । मिल में मिले अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करने पर शीरे के उत्पादन व वितरण का रिकार्ड सही मिला है । शीरे का भी नियमानुसार वितरण किया गया है । जांच में किसी प्रकार की अनियमिता नहीं मिली है । उन्होंने बताया कि मिल में शीरे से जुड़ी संपूर्ण जांच रिपोर्ट

सौंप दी गई है । उधर , चीनी गायब हो जाने के प्रकरण में चीनी मिल प्रबंधन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है । यहां तक कि संबंधित अधिकारियों के मोबाइल फोन भी लगातार बंद जा रहे हैं ।

Exit mobile version