मतगणना स्थल पर कोई भी प्रत्यासी एवं एजेन्ट मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर नहीं जायेगें:- डीएम

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर कोई भी प्रत्यासी एवं एजेन्ट मोबाइल फोने आदि इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर नहीं जायेगे।
उन्होने कहा कि सभी प्रत्यासी अपने एजेंटों के पास समय से बनवा लें और एजेंट बनाने के आवेदन के साथ उम्मीदवार की ओर से शपथ पत्र भी दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सभी सम्बंधित अधिकारी व राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version