प्लांट के अधिकारी से नौ लाख रुपए की साइबर ठगी ,केस दर्ज

झारसुगुड़ा बडमांल थाना अंचल के एक प्लांट में कार्यरत एक अधिकारी को मुंबई क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर ₹9 लाख की साइबर ठगी कर लगी है इसकी शिकायत बड़माल थाना में होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल के सुपुद कर दिया है, जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर का निवासी उमेश राय यहां के एक प्लांट में अधिकारी है, उनका कहना है कि गत 22 मई को प्रीति वर्मा नामक युवती ने स्वयं को दिए डी एच एल का कर्मचारी बताकर फोन किया था, इसमें उनके नाम का एक पैकेज उसके पास होने की बात कह कर लंबी बातचीत की थी, लेकिन उमेश ने यह पैकेट उसका नहोने की बात कही थी ।इसके बाद एक आदमी ने स्वयं को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल किया, उसने उमेश का आधार नंबर लिया तथा कहा कि मुंबई की अंधेरी में उसका एक बैंक अकाउंट है, अकाउंट में मनी लोडिंग सहित अवेध, लेनदेन हुआ है उसके बाद डरा धमकाकर उसका अन्य डिटेल भी ले लिया, जीसके बाद गत 24 मई को उसके अकाउंट में से ₹नौलाख की निकासी हो गई थी, जिसके साइबर ठगी का शिकार होने का पता चलने से इसकी शिकायत थाना में की गई है।

Exit mobile version