संकष्टी चतुर्थी पर किया गया पूजा-पाठ

गणेश मंदिरों मे हुए धार्मिक अनुष्ठान

संकष्टी गणेश चतुर्थी के अवसर पर रविवार को शहर के गणेश मंदिरों मे पूजा-पाठ किया गया। इसी मौके पर चिंताहरण गणेश मंदिर जरीपट मे भी भक्तजनों द्वारा पूजन-अर्चना किया गया। भक्तों ने प्रसाद मे लड्डू के भोग चढाये।सामूहिक जाप किया गया। जरीपटका एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर महाप्रसाद का वितरण किया। भगवान श्री गणेश जी की पूजन-अर्चन कर मनोकामना यज्ञ किया। रात मे मनोकामना यज्ञ के पश्चात 51किलो महाप्रसाद का श्रद्धापूर्वक भोग लगाकर भक्तजनों को वितरित किया ।इस अवसर पर पूरे मंदिर की सुंदर साज-सज्जा की गई।

Exit mobile version