अम्बेडकरनगर: भाजपा-सपा के खेमें में उल्लास, बसपा में सन्नाटा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर मतदान का दौर निपट जाने के बाद अगले दिन रविवार को प्रत्याशी व समर्थक रिलैक्स मूड में दिखे। न तो प्रचार पर निकलने की आपाधापी थी और न ही फोन पर व्यस्त रहने की मजबूरी।
तनाव के बजाय माहौल हल्का फुल्का था। अच्छे फीडबैक पर चेहरे खिलते रहे तो वहीं अलग-अलग क्षेत्रों से खराब फीडबैक मिलने पर मायूसी भी देखने को मिली। बसपा प्रत्याशी के घर से लेकर कार्यालय तक कोई उत्साह नहीं था। लेकिन भाजपा व सपा प्रत्याशियों के घर पहुंचे समर्थकों में नतीजों से पहले उल्लास देखने को मिला।

घर पर समर्थकों से लिया फीडबैक
बसपा प्रत्याशी हाजी कमर हयात नगर के मोहल्ला पश्चिम तरफ स्थित अपने आवास पर कुछ लोगों के साथ चुनावी चर्चा करते दिखे। विधानसभावार पड़े मतों को लेकर जोड़ घटाव कर रहे थे। मुस्लिम मत के साथ-साथ बसपा के परंपरागत वोट मिलने की उम्मीद लगाने वाले कमर हयात ने जीत का दावा किया। कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से उन्हें अन्य दलों की तुलना में अधिक मत प्राप्त हुए हैं। ऐसे में जीत निश्चित है। अकबरपुर नगर स्थित बसपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सावंत व पूर्व प्रमुख रामनयन निर्दोष मतों को लेकर गुणा गणित करते मिले। जिलाध्यक्ष ने बड़े अंतर से जीत का दावा किया।

——————————-
रितेश ने लिया बूथवार फीडबैक
भाजपा जिला कार्यालय पर बहुत अधिक चहल पहल नहीं दिखी। जिला महामंत्री बाबा रामशबद यादव वहां मौजूद रामशबद यादव अशोक, अमित व अभिषेक के साथ चुनावी नतीजों पर चर्चा करते दिखे। विधानसभावार पड़े मत को लेकर पार्टी प्रत्याशी को मिलने वाले मत को लेकर जोड़ घटाव कर रहे थे। उधर प्रत्याशी रितेश पांडेय अकबरपुर नगर के एलआईसी गली स्थित निवासी पर सकून की मुद्रा में दिखे। कई दिनों की भागदौड़ के बाद उन्होंने रविवार को उनसे मिलने आ रहे लोगों व परिवार के साथ समय बिताया। समर्थकों के साथ चुनावी नतीजों पर भी चर्चा की। रितेश ने बूथवार फीडबैक लिया और समर्थन के लिए सभी का आभार जताया।

——————————
कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
समाजवादी पार्टी के बसखारी मार्ग स्थित जिला कार्यालय पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। मुख्य गेट पर ताला लटक रहा था। हालांकि इसके विपरीत मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित लालजी वर्मा के आवास पर जरूर चहल-पहल रही। सुबह से ही समर्थक उनके आवास पर पहुंचने लगे। लालजी वर्मा ने समर्थकों को निराश भी नहीं किया। उनके साथ बैठकर चुनावी परिणाम पर चर्चा करते रहे। मतदान के दिन बूथों पर सत्तारूढ़ दल की तरफ से होने वाली मनमानी की जानकारी भी कार्यकर्ताओं ने दी। अलग-अलग क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं से उनके बूथ की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। सपा प्रत्याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी जीत निश्चित है।

Exit mobile version