शनिवार 25 मई देर रात बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई 5 बच्चो को रेस्क्यू कीया गया है Nicu अस्पताल में शिफ्ट किया गया ह दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने बताया की उन्हें रात 11:30 बजे आग लगने की सूचना मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां पहुंची तीन मंजिल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बेबी केयर सेंटर में कुल 12 नवजात बच्चे थे इनमें से एक बच्चे की मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी आग की लपेटे बिल्डिंग की तीनों फ्लोर पर फैल गई जिससे बेबी केयर सेंटर में धुआं भरने के करण यहां भर्ती 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई सभी को बाहर निकाला गया तब तक दम घुटने से 6 बच्चों की मौत हो गई बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक रेसिडेयल बिल्डिंग में भीफैल गई इस बिल्डिंग में 11 से 12लोगों को बचाया गया है करीब डेढ़ घंटे के बाद फायर सर्विस ने दोनों इमारत में लगी आग पर काबू पाया ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान आग लगने की संभावना फायरडिपार्मेंट और पुलिस अधिकारी का कहना है अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है बेबी केयर सेंटर के पास एम्बुलेंस मैं ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी इस दौरान धमाके की तेज आवाज सनाई दी ऐसे में आशंका है ऑक्सीजनसिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग लगी होगी हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हादसे की कुछ घंटे बाद कृष्णा नगर में लगी आग तीन लोगों की हुई मौत बेबी केयर सेंटर के आज की घटना के बाद