नगर निगम ग्रेटर में एक नई पहल की शुरुआत

वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर को आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने की पहल

26 मई 2024 , वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर को एक आदर्श एवं मॉडल वार्ड बनाने हेतु किया गया ग्रीन फोर्स का गठन और साथ में किया सहभोज पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि पिछले 3 वषों से समस्त वार्डवासियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि हमारा वार्ड एक आदर्श एवं मॉडल वार्ड बने जिसके लिए सफाई कर्मचारियों एवं कचरा गाड़ी चालकों और सहयोगियों को एक साथ मिलाकर एक ग्रीन फोर्स का निर्माण किया गया और सभी की पीड़ा को जाना और उनके साथ हुये अनुभवों को साझा किया । उसके बाद फिनिलूप संस्था , नेचर ग्रीन कंपनी और ग्रीन फोर्स साथियों के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया वशिष्ठ ने ग्रीन फोर्स साथियों ( सफाई कर्मचारियों एवं कचरा गाड़ी चालकों सहयोगियों ) को राज्य और राजा के लिए सैनिक , दुकान एवं ग्राहक के रूप में भगवान और स्वास्थ्य सम्बन्ध में डाक्टर का रूप बताते हुए उन सभी को सम्मानित किया ग्रीन फोर्स साथियों ने अपनी अपनी पीड़ा बताते हुए बड़ा ही दुःख व्यक्त किया और साथ में उन सभी लोगों में अपने सम्मान हेतु खुशी भी व्यक्त करते हुए मौजूदा सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version