नागपुर मे पिछले कुछ दिनो से तापमान बढा है। पिछले हफ़्ते औसत तापमान 43 डिग्री करीब रहा। तापमान बढने के साथ ही अस्पतालो मे मरीजो की संख्या भी बढने लगी है। टाइफाइड उल्टी दस्त बुखार के मरीज प्रतिदिन अस्पतालो मे पहुंच रहे है। मेडिकल मे लू से होने वाली बीमारी के मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे है। गर्मी मे अक़्सर असावधानी के कारण बीमारी होती है। गर्मी का सर्वाधिक असर बच्चो मे देखा जा रहा है। गर्म हवा घातक सिद्ध होती है। इससे बचना जरूरी होता है। दूषित पानी से बचकर पानी उबालकर ठंडाकर पीना फायदेमंद होता है। गर्मी मे ज्यादा तले मिर्च मसालेदार भोजन करने से बचना चाहिए। पानी जितना ज़्यादा पीये उतना ही अच्छा होता है। ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत ही नजदीकी दवाखाने पहुंच कर ईलाज कराना चाहिए।