*मथुरा थाना हाईवे–*
*दो किशोरियों सहित महिला ने किया सुसाइड–* थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को बाजना पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर एक महिला 2 किशोरियों संग ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे गैंगमैन की टीम ने उन्हें देखा और बचाने के लिए दौड़ी तब तक तीनों दिल्ली की तरफ से आई मालगाड़ी के आगे खड़ी हो गई। ट्रेन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई है। उनके शव के टुकड़े होकर दिल्ली मथुरा रेलवे ट्रैक पर बिखर गए। आसपास के लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद तीनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों मां बेटी हो सकती है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।