कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

टोड़ीफतेहपुर। ग्राम करीं में स्थित शारदा माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे आस्था का जनसैलाब उमड़ा। कलश यात्रा नगर के मोहल्ला तलापुरा में स्थित विहारी जू मंदिर से प्रारंभ हुई, जहां मंत्रों उच्चारण के साथ कलशों में जल भरा गया। भागवताचार्या शिवि तिवारी ने प्रथम दिन की कथा का श्रोताओं को रसपान कराया गया। अंत में पारीक्षत जूली, दिनेश पिपरैया द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण की मंगल आरती उतारी गई।

Exit mobile version