ब्रेकिंग न्यूज़,स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक कि मौत

अपने घर से सीरियाटोंगर मोड पर अपने स्कूटी से घर का निजी समान लेने जा रहा थे।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर से

अपने घर से सीरियाटोंगर मोड पर अपने स्कूटी से घर का निजी समान लेने जा रहा थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा बंशीधर नगर की ओर से चली आ रही अज्ञात स्कार्पियो गाड़ी अपने चपेट में लेते हुए फरार हो गया। जिससे पवन कुमार व स्कूटी सवार गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो घायलों को अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र नगर उटारी में प्राथमिक उपचार ले जाने के क्रम में पवन कुमार की मौत हो गई। इधर पवन का शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद घर लाया गया। जिसका अंतिम संस्कार बांकी नदी में कर दिया गया। इसके पूर्व शव को पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से आसपास के क्षेत्र पूरा गमगीन हो गया। मालूम हो की एक सप्ताह पूर्व रेलवे स्टेशन के समीप मोटर सायकल दुर्घटना में मेराल थाना क्षेत्र के पथरिया निवासी योगेंद्र बियार की मौत हो गई थी।

Exit mobile version