युवक के साथ की दवांगो ने मारपीट

दबंगों ने की मारपीट

 

बिवाँर(हमीरपुर)–

बाँधुर बुजुर्ग निवासी रामशरण पुत्र स्व0 बद्रीप्रसाद ने गाँव के बउवा पुत्र सुबराती के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे बाहर से आकर गाँव के बस स्टैंड में खड़ा था उसी दौरान आरोपी ने आकर अकारण ही गालीगलौज करते हुए सिर पर लाठी मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।थानाध्यक्ष राकेश सरोज ने बताया पीड़ित का उपचार करा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version