छठवें चरण में प्रतापगढ़ में दिखा मतदान का उत्साह, डीएम व एसपी ने लिया जायजा
मतदान केन्द्रों पर पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते कार्मिक व मतदाता
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर छठवें चरण में प्रतापगढ़ में मतदान को लेकर उत्साहजनक माहौल दिखा। प्रतापगढ़ में 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल ने दोपहर बाद जिले भर में संयुक्त दौरा कर चुनावी प्रबन्धों व शांति व्यवस्था का जायजा लिया। गर्मी के चलते सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर महिलाओं तथा युवाओं व बुजुर्गो की भीड़ जुटी दिखी। दोपहर में जरूर मतदान केन्द्रों पर लगभग सन्नाटे का माहौल दिखा। शाम चार बजे के बाद मतदान केन्द्रों पर फिर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी। प्रशासनिक व्यवस्था चुनाव को लेकर रामपुर खास व विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में बेहद चुस्त दुरूस्त भी देखी गयी। मतदान केन्द्रों पर पुलिस फोर्स के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मुस्तैद दिखे। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय तथा मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार सांगीपुर व उदयपुर क्षेत्र में डटे दिखे। वहीं तहसील कंट्रोल रूम में एसडीएम प्रवीण द्विवेदी मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की निगरानी करते दिखे। लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर लालगंज कोतवाली क्षेत्र में फोर्स के साथ मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था को लेकर कड़ी मशक्कत में दिखे। विश्वनाथगंज के लीलापुर थाना क्षेत्र में महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम भारी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। मतदान केन्द्रों पर कई जगह मतदान से पूर्व पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश दिखा। वहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए टेण्ट लगाकर छाये व पेयजल की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित दिखी। पुरवारा, धारूपुर, मनीपुर मनुहार में जरूर पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलीं। इस पर एएसपी संजय राय ने शिकायत की जद में आये पुलिसकर्मियों को जमकर कर्रा किया। लालगंज नगर पंचायत के मॉडल प्राथमिक विद्यालय शीतलमऊ, राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज में मतदान का उत्साह दिन भर देखा गया। सलेम भदारी तथा खानापटटी व खालसा सादात, कुम्भीआइमा, सेमरा मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पर्दानसीन महिलाओं को भी मतदान के लिए पंक्तिबद्ध देखा गया। डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल ने लालगंज नगर, बेलहा, रामपुर बावली, खजुरी आदि मतदेय स्थलों पर निर्वाचन प्रक्रिया के प्रबन्धों का अवलोकन किया। डीएम व एसपी के देर शाम तक लालगंज क्षेत्र में बने रहने से हडकंप का माहौल दिखा।