खेत मे मिला ग्रामीण का शव , मची खलबली

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

खेत मे मिला ग्रामीण का शव , मची खलबली

 

 

 

अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के गांव नगला मदाई स्थित मक्का के खेत मे 55 वर्षीय सुल्तान यादव पुत्र ईश्वरी यादव निवासी जमनपुर का शव मिलने से ग्रामीणों में खलबली मच गई । मृतक गुरुवार की शाम घर से निकले थे , लेकिन वापस नही लौटे । परिजनों ने काफी तलाश भी किया था । लेकिन कोई जानकारी नही मिली । भाई नारायण यादव ने बताया कि आज सुबह एक महिला ने मक्का के खेत मे लहूलुहान हालत में सुल्तान का शव पड़ा देखा । शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए । परिजनों के साथ थाना पुलिस भी मौके पर आ गई । उसके सिर से खून निकल रहा था । सीने पर भी काटने के निशान बने है । उसकी किसी से दुश्मनी नही थी । उसकी मौत की खबर से पत्नी व बेटों के बुरा हाल है । उधर , एसओ अतरौली ने हत्या की पुष्टि की है । उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।

Exit mobile version