रेगढ अंधे गोली कांड में आया नया मोड़, लगभग 3 माह बाद गोली लगने वाले शख्स की हुई मौत

(जावेद खान पन्ना ):-  पन्ना जिला अंतर्गत देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पास स्थित ग्राम रेगढ़ में आज से लगभग तीन माह पहले गांव के ही भविष्य उर्फ छोटू डीमर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन के सूचना उपरांत इलाज हेतु जबलपुर ले जाया गया जहां पर भविष्य उर्फ छोटू डीमर स्वस्थ होकर अपने ग्रह ग्राम पहुंच गए लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा फरियादी से गोली चलाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं निकलवाया जा सका इस घटनाक्रम में नया मोड़ जब आया तब परिजनों के आरोपी के आधार पर आज से लगभग तीन दिन पहले देवेंद्र नगर थाना में भविष्य उर्फ छोटू डीमर पिता हक्कू ढीमर उम्र 19 साल को बुलाया गया था जिस पर भविष्य उर्फ छोटू डीमर देवेंद्र नगर थाने गया और उसके बाद वापस घर आने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और 24 तारीख की मध्य रात्रि को जबलपुर ले जा रहे थे तभी इलाज के दौरान निधन हो गया अब सवाल यह उठता है पुलिस 3 माह में अपराधी का नाम का खुलासा क्यों नहीं कर पाई परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप घर पर आकर कितनी सत्यता है कि पुलिस थाना जाने के बाद जरूर कुछ ऐसा हुआ है कि जिसकी वजह से मेरे भाई भविष्य उर्फ छोटू डीमर की मौत हुई है फिलहाल पूरा घटनाक्रम एसडीओपी के मार्गदर्शन में विवेचना में है पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है इस पूरे घटनाक्रम में राजनीतिक हस्तक्षेप की सुगबगाहट आ रही है

Exit mobile version