बेतिया:- बिहार:- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
वालमिकीनगर लोकसभा के जनता ने सुनील कुस्वाहा को नकारा मगर वोट बीजेपी के नाम पर देने का किया वादा।
गाँव का जो मुख्य सड़क है । आजतक कच्ची है, बरसात में आवागमन बाधित हो जाता है और वहाँ पर जिस समुदाईक भवन का निर्माण हो रहा था। वह आज तक अर्ध निर्मित है।
जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह, बगहा 2 प्रखंड अध्यक्ष रतनेश पांडेय,वाल्मीकिनगर विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, किसान एंव सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार जी, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मवीर आजाद जी, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जी, प्रदेश वरिष्ठ नेता टिंकू मुखिया जी, प्रदेश महासचिव सत्यम कुमार पटेल जी, प्रखंड अध्यक्ष रामनगर के के पांडेय जी,पुलिस जिला बगहा 2 अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव अहमद राजा खान, जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी भवन सिंह जी, जिला महासचिव बाला सिंह जी, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय राय जी एंव अन्य पधाधिकारी गण भी मौजूद रहे।