गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूबे भाई बहन।

मामला रायबरेली जिले के रालपुर घाट का है।बहन की लाश को गोताखोरो ने ढूंढ निकाला।भाई की लाश नहीं मिली।

लालगंज रायबरेली -लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रालपुर घाट में बीते दिवस नाबालिग भाई बहन तरबूज तोड़ने रालपुर घाट गये थे जहां वे दोनों गंगा स्नान करने लगे तभी कृष्णा पुत्र रामनरेश व गुड़िया पुत्री रामनरेश का पैर गहरे पानी में चला गया जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई। गोताखोरो ने बहन की लाश को ढूंढ निकाला किंतु भाई की लाश का कही अता पता नहीं मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version