बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु विभिन्न घाटों पर लगा रहा श्रद्धालुओं का जमावड़ा।

रायबरेली जिले के अंतर्गत डलमऊ घाट, गेगासो घाट,रालपुर घाट में स्नानार्थियों ने गंगा स्नान कर दान पुण्य किया।

रायबरेली -रायबरेली जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न घाटों पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिन भर लगा रहा।लोकप्रिय घाटों में गेगासो घाट, रालपुर घाट, डलमऊ घाट में सुबह से ही गंगा स्नान हेतु विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।दान पुण्य के लिए विशेष महत्व रखने वाला यह पर्व कई सारे दैहिक दैविक संतापों को दूर करते हुए भगवान बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

Exit mobile version