गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में पहली बारिश में टपक रहा 90 करोड़ का KSRTC बस स्टेशन.

लोकेशन

तुमकुर /कर्नाटक

जिला ब्यूरो

जिला संवाददाता एनआर श्रीनिवास मूर्ति के साथ जिला क्राइम संवाददाता ए एन पीर

 

***गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में पहली बारिश में टपक रहा 90 करोड़ का KSRTC बस स्टेशन.***

 

 

तुमकुर

 

तुमकुर शहर के मध्य में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 90 करोड़ के अनुदान से बन रहा नया केएसआरटीसी बस स्टेशन घटिया कार्यों की वजेसे पहेली बारिश मे है केएसआरटीसी बस स्टेशन के छत मे सी

टिप टिप….. पानी

सतह पर तो सुई की आंख जैसा नजारा दिखता है, लेकिन अंदर जाएं तो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर पानी टपक रहा है. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.जी.परमेश्वर के विधानसभा क्षेत्र में हुए घटिया काम को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र में काफी नाराजगी सुनने को मिल रही है और लोग काम की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि स्वजातीय विधायक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Exit mobile version