बच्चों के विवाद में उलाहना देने गए वृद्ध को मारकर सर फोड़ा

बच्चों के विवाद में उलाहना देने गए वृद्ध को मारकर सर फोड़ा

प्रतापगढ़ । वृद्ध का नाती शौच के लिए गया था उसे वहां घेर कर पीटा, इसका उलाहना लेकर जब वृद्ध उसके घर गया तो इकट्ठा होकर दबंग मार कर सर फोड़ा कोतवाली में दी गई तहरीर।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव सदहा निवासी राम शिरोमणि यादव पुत्र शिव मूर्ति यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया कि मेरा नाती सौच के लिए बाहर गया था उसे वहां देर कर बृजेश ने उसकी पिटाई कर दी यह बात जब आकर नाती ने बताई तो रामशिरोमणि उलाहना लेकर उनके घर गए वहां बात बढ़ गई और वृद्ध को घेर कर बृजेश व कैलाश में जमकर मारा पीटा जिससे उसका सर फट गया घटना की तहरीफ कोतवाली पट्टी में दी गई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exit mobile version