दबंगों ने ईट की दीवाल गिराई विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

दबंगों ने ईट की दीवाल गिराई विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

प्रतापगढ़। बुधवार की रात दबंगों ने एक राय होकर ईट की बनी दीवार को गिरा दिया जब इसका विरोध किया तो लाठी डंडा लेकर गालियां देते हुए दौड़ा लिए जान से मारने की धमकी दे घटना के तहरी थाने में दी गई।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव भोपालपुर निवासी रामखेलावन पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया कि बुधवार की रात करीब 8:00 बजे मेरे पड़ोस के कन्हैयालाल विजय बहादुर बजरंगी ओम प्रकाश एक राय होकर लाठी डंडा से लैस मेरे दरवाजे पर चढ़ आयज पहुंचते ही मेरी ईट की दीवाल जो बनी थी उसे गिरा दिए जब हम इसका विरोध किया तो गालियां देते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए हम भाग कर अपनी जान बचाए और वो लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में  लगी हुई है।

Exit mobile version