अनूपपुर जिले के 5 नगरीय निकायों को जून माह के लिए किया गया गेंहू और चावल का आवंटन

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना अंतर्गत किया गया आवंटन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता संरक्षण संचनलानय भोपाल द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना अंतर्गत माह जून 2024 हेतु गेंहू 84.8 क्वांटल, और चावल 16.2 क्विंटल कुल 81 क्विंटल खाद्य का आवंटन जिले को उपलब्ध कराया गया है, जिसमे से जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर से नगरपालिका कोतमा कार्ड क्रमांक 01 से 04 हेतु 12 क्विंटल गेंहू, और 03 क्विंटल चावल, नगरपालिका अनूपपुर वार्ड 11 से 13 हेतु गेंहू 4.8 क्विंटल चावल 1.2 क्विंटल और नगरपालिका बिजुरी , नगरपालिका पसान नगर परिषद अमरकंटक को भी गेंहू और चावल आवंटित किया गया ।

Exit mobile version