टुंडी बी डी ओ द्वारा सभी वोलिंटिंयरों के साथ बैठक संपन्न। टुंडी/धनबाद। दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट।

टुंडी - प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया के संग चुनाव पूर्व एक महत्वपूर्ण बैठक हुआ । बैठक पूर्व शिक्षकों द्वारा विभिन्न बूथों के लिए चार वालंटियर ( स्वयं सेवक) जो वहां के स्थानीय युवक जिनका उम्र अठारह वर्ष से कम एवं कक्षा दस से निचे पढ़ने वाले को हर बूथ में प्रतिनियुक्त किया गया है। उनके साथ बैठक कर उन्हें उनके कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गय। जिसमे प्रमुख यह है की वे मतदाता को कतार बध करने एवं बुजुर्ग तथा गर्भ वती महिलाओ को को बागरी लाइन लगे तुरंत मतदान कक्ष में ले जाने में सहयोग के अलावे बूथों में आवश्यक जरूरत के हिसाब से कार्य करेंगे। वहीँ टुंडी बी डी ओ एक दिन पूर्व मुख्या के साथ बैठक कर जिन पंचायत में पाने का टैनकर है उसे बूथों में पेय जल के लिए लगाने में सभी मुखियाओं से सहयोग माँगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कहना है की ग्रामीणों को मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार का असुविधा न हो इसके लिए सभी लोगो से सहयोग ले रहे है । उनका कहना है की इस बार टुंडी में रिकॉर्ड मतदान होगा।।

Exit mobile version