अघोषित बिजली कटौती के विरोध में दिया ज्ञापन।।

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।इस संबंध में नरयावली विधायक सहित मकरोनिया के विभिन्न वार्डों के नागरिकों ने मकरोनिया अंतर्गत आने वाले विभाग में द्वारा की जा रही अघोषित बिजली के संबंध में बताया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 9 में लगे हुए खंबों पर भी रात में लाईट बंद रहती है इस संबंध में नगर पालिका मकरोनिया द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होती है। वार्ड में लाईट न होने की वजह से समस्त क्षेत्र के वार्ड वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के अंकित श्रीवास्तव, प्रमोद विश्वकर्मा, सुनील राय, अशुंल श्रीवास्तव, सुशील द्विवेदी, अजय रजक,मनोज अहिरवार के अलावा समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version