किसानों की मांगों को ले उपजिलाधिकारी से मिले भाकियू कार्यकर्ता

- समस्याओं का समाधान कराकर मांगों को पूरा कराने की उठाई मांग

कांठ में उपजिलाधिकारी से वार्ता करते भाकियू टिकैत कार्यकर्ता।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद की तहसील कांठ में किसानों की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी से मिले भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक एक कर किसानों के मुद्दों को एसडीएम के समक्ष रखा। उनका शीघ्र की निस्तारण कराने की मांग की गई।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी यूपी चौधरी ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांठ तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह से 15 मई 2024 को किसानों की मांगों और समस्याओं के संबंध में दिए ज्ञापन को लेकर वार्ता की। साथ ही बिजली समस्याओं का निस्तारण कराने, नहरों में पानी का आपूर्ति दिलाने, कांठ नगर में रोडजाम की समस्या को दूर करने, तहसील मुख्यालय पर मृदा परीक्षण केंद्र खोलने, किसानों की खतौनियों में हुई गलतियों को दूर कराने सहित कई मांगों को उठाया। भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही निस्तारण नहीं हुआ तो व उग्र आंदोलन को बाध्य होंगें। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए कहा है।
इस अवसर पर भाकियू टिकैत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, तहसीलाध्यक्ष दर्शन सिंह, तहसील प्रभारी सियाराम विश्नोई, नगराध्यक्ष कांठ अरविंद विश्नोई जॉनी, मोहम्मद सलीम, पुष्पेंद्र सिंह, सूरज सिंह, प्रिंस चौधरी, कुलदीप सिंह, भविष्य विश्नोई, अमन ढिल्लो, धर्मपाल सैनी, महेश ठाकुर, अब्दुल बहाव आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version