एसपी सिंह पटेल के समर्थन में प्रमोद तिवारी व मोना के रोड शो में रामपुर खास का चढ़ा जोश
रामपुर खास में रोड शो में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना
लालगंज, प्रतापगढ़। … चिलचिलाती धूप, सूरज का चढ़ा तापमान उस पर कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं के जोश का भारी दिखा प्रमोद तिवारी और सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना के रोड शो में रामपुर खास में सियासी जबरदस्त असर का उफान। विधानसभा क्षेत्र में लगभग साठ से सत्तर किलोमीटर के लगातार प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना के रोड शो में क्षेत्र की हर बाजार की रंगत कांग्रेसी और सपाई नजारे में रंगी नजर आयी। कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जोश सूरज की चढ़ी किरणों से भी ज्यादा गर्माहट लिए दिख रहा था। सियासी माहौल इस तरह था कि रोड शो जनसैलाब के बीच राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में रोड शो ने बुधवार को मानो रामपुरखास में इण्डिया गठबंधन की मजबूती का पैगाम दे रखा हो। करीब ग्यारह बजे क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना रामपुर चौराहे पर पहुंचती है। समर्थको का हुजूम विधायक आराधना मिश्रा मोना की तरफ उत्साह के साथ बढ़ता है तो विधायक के साथ लगे सुरक्षाकर्मियों को भी पसीने से तर बतर हो उठा देखा जाता है। आराधना मिश्रा मोना को लेकर महिलाओ का हुजूम भी आधी आबादी की शक्ति का जोश लिए हुए नजर आया। दस मिनट के अन्तराल में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी रोड शो के लिए रामपुर चौराहे आ पहुंचते हैं। अब क्या समर्थक व कार्यकर्ता आराधना मिश्रा मोना के साथ प्रमोद तिवारी की आगवानी में बढते हुए दोनों नेताओं पर पुष्पवर्षा करने लगते हैं। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी भीड़ के आलम में खुले वाहन पर विधायक मोना को लेकर खड़े हुए कि चारों तरफ से कार्यकर्ताओं का जोश समर्थन में नारेबाजी का ज्वार ले आता है। मुस्कराते प्रमोद तिवारी विधायक बेटी मोना के साथ रामपुर से धारूपुर की ओर बढते हैं। रोड शो के आयोजको ने बाजारों मे तो भीड को लेकर व्यवस्था बना रखी थी किन्तु जब रास्ते मे हाईवे के किनारे गांवो से भी सड़क पर महिलाओ और ग्रामीणों की भीड़ निकल कर दिखती है तो आयोजको के भी माथे पर पसीना छलकने लगता है। महिलाएं विधायक मोना की ओर खड़ी होकर उन्हें दुलारती पुचकारती दिखती है। यही आलम मोठिन मोड, धारूपुर बाजार, पुरवारा मोड़, से लेकर लालगंज चौक तक दिखता है। आसमान में लहराते कांग्रेस और सपा के झण्डे के साथ दोपहिया वाहनो पर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। लालगंज इंदिरा चौक पर रोड शो के साथ प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना पहुंची तो छज्जाओं से भी महिलाएं व सडक किनारे खड़े व्यापारियों का उत्साह चरम पर आ पहुंचा दिखा। चौक पर अधिवक्ताओं की भी अच्छी खासी भीड देख प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना गदगद दिखे। इसी बीच रामपुर खास में सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान में निकली पूर्व एमएलसी कांती सिंह पटेल भी चौक पर पहुंचती है। रोड शो का अदभुत नजारा देख कांती सिंह पटेल का भी उत्साह बढ़ा दिखता है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना ने यहां इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो लालगंज से घुइसरनाथ सांगीपुर क्षेत्र की ओर निकला। अमावां चौराहे पर भी लोगों का उत्साह देखते बना। प्रमोद तिवारी व मोना ने अपने ईष्ट बाबा घुइसरनाथ जी को मत्था टेका। सुजाखर, दीवानगंज, सांगीपुर बाजार, लखहरा, मुरैनी, दलापटटी, अठेहा, उदयपुर, मंगापुर, रेहुआ लालगंज, राहाटीकर, अगई से रानीगंज कैथौला बाजार तक रोड शो में प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना को लेकर छलका उत्साह दोनों नेताओं को भी जनता के प्रचण्ड समर्थन के आत्मविश्वास में लवरेज किये हुए दिखा। इस दौरान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, केडी मिश्र, दृगपाल यादव, लालजी यादव, डा. चन्द्रेश सिंह, रामकृपाल पासी, आचार्य विन्देश्वरी पटेल, छोटे लाल सरोज, मौलाना रहमानी मियां, आदि को भी रोड शो में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के जोश की हौसला आफजाई करते देखा गया। रोड शो को लेकर लालगंज तथा संागीपुर व उदयपुर की पुलिस भी जगह जगह कडी धूप में शांति और व्यवस्था को लेकर हलाकान हो उठी दिखी।