लंभुआ विधानसभा के अंतर्गत रामगढ़ पहुंची मेनका गांधी विशाल जनसभा को किया संबोधित

मैं हमेशा जात-पात के ऊपर उठकर विकास कार्य किया: मेनका गांधी

 

लंभुआ सुलतानपुर।

 

लोकसभा चुनाव का मतदान जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दल वैसे ही चुनाव प्रचार मे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम मे सुल्तानपुर से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी व सिटिंग सांसद मेनका संजय गांधी ने शुक्रवार को लंभुआ विधानसभा में दर्जनों नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। वहीं अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ में हुई जनसभा में डॉक्टर अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मेनका गांधी का स्वागत किया विशाल जनसभा को देखते हुए मेनका गांधी ने कहा इस बार में सुल्तानपुर से नौवीं बार सांसद बनने जा रही हूं और मैं सुल्तानपुर की जनता को आशा नहीं विश्वास दिलाता हूं इस बार सुल्तानपुर का इतिहास बदल दूंगी।। इस दौरान संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा मैंने बिना किसी भेदभाव के जाति पाति से ऊपर उठकर काम किया सब की मदद की। मै आप सब की मां हूं एक मां से जो हो सकता है वह सब मैं कर रही हूं।

इस दौरान अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आपने नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र,पॉलिटेक्निक कॉलेज और अग्निशमन केंद्र बनाने को बोला था मैने बना दिया।मैंने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपये की सौगात लाई,500 सौ से ज्यादा गरीब बेटियों की शादियाँ करायी।5000 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल दिलवाने का काम किया,आपने कहा बिजली ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ा दो बढ़ा दिया,जो जो मांगा मैंने वह सब दिया।मैंने सुल्तानपुर में अपने पांच साल के कार्यकाल में एक लाख तीस हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया। चुनाव बाद दो महीने के अंदर एक लाख और आवास देने का काम करूंगीं। सुल्तानपुर में जो एक निराशा का माहौल था मैंने उसे आशा में बदलने का काम किया।उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आपको एक ताकतवर सांसद और एक ताकत वर पार्टी चाहिए तो आपको कमल के बटन को दबा कर अपनी माँ को जिताने का काम करे।मैं एक माँ हूं माँ सब को खुश देखना चाहती हूं मेरे से जितना हो सकता है मैं उतना लोगों की मदद करती हूँ। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि विपक्षी पार्टियों ने दो जातियों से प्रत्याशी उतार कर लोगों को भ्रमित करने का काम किया। और आप भी जात पात से ऊपर उठकर मतदान करें। इस दौरान अवनीश सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि लंभुआ विधानसभा से माननीय सांसद जी को सबसे ज्यादा वोटो से जिताने का काम करेंगे।

 

चंद्रभद्र सिंह सोनू सिंह पर बोली मेनका गांधी

इस दौरान मीडिया ने मेनका संजय गांधी से इंडिया गठबंधन में शामिल हुए चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पर सवाल किया तो उन्होंने कहा वह जहां है खुश रहें इस दौरान कार्यक्रम आयोजक अवनीश सिंह और गुड्डू सिंह, पूर्व लंभुआ विधानसभा प्रत्याशी हनुमान प्रसाद सिंह,एडवोकेट अतुल सिंह,संवले सिंह, बाबूलाल धुरिया, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुबे, मल्ले सिंह, वेद प्रकाश सिंह अवनीश सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य नौगवाँ विजय सिंह ग्राम प्रधान नौगवाँ एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Exit mobile version