चौथ न देने पर ठेकेदार के कर्मचारी से मारपीट, मिट्टी खोदने वाली मशीन भी जलाई

चौथ न देने पर ठेकेदार के कर्मचारी से मारपीट, मिट्टी खोदने वाली मशीन भी जलाई

Oplus_131072

आगरा। ठेकेदार के चौथ ने देने पर दबंगो ने मिट्टी खोदने वाली मशीन में आग लगा दी। इस घटना से कर्मचारी घबरा गए।।पुलिस को सूचना दी गई तो दबंग घटना को अंजाम देकर फरार हो गए लेकिन मौके पर उनकी बाइक रह गई। पीड़ित ठेकेदार ने इस संबंध में थाना मलपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है।भांडई रेलवे स्टेशन से कीठम बाईपास रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर मिट्टी डालने का कार्य नगला जयराम अकोला निवासी ब्रजेश शर्मा कर रहे है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जरूआ कटरा एवं नगला सांवला गांव के कुछ दबंग उन्हे काम नहीं करने दे रहे। उनसे एक लाख महीने की चौथ की मांग की जा रही है। इंकार किया तो मिट्टी खोदने वाली मशीन में आग लगा दी। इतना ही नहीं मशीन चालक तोरन सिंह की पिटाई कर दी और उससे दो हजार रुपया भी छीन लिया। धमकी दी कि ठेकेदार को हर महीने एक लाख की चौथ देनी होगी नही तो काम नहीं कर पाएंगे। घटना की जानकारी होने पर वो मौके पर पहुंच गए पुलिस को सूचना दी जबतक आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने मलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Exit mobile version