सिद्धार्थ नगर।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के विज्ञान संकाय के प्रथम बैच की परीक्षा संपन्न होने पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो.हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी शैक्षिक संस्थान में संस्थापक छात्र-छात्राओं की भूमिका व योगदान उस संस्थान में अनंत काल तक याद किया जाता है।उन्होंने कहा कि प्रथम बैच संस्थान की शैक्षिक यात्रा की बुनियाद होती है। ऐसे मील के पत्थर के रूप में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण कर के सामाजिक जीवन में जाने वाले समस्त विद्यार्थियों के साथ विश्विद्यालय का संबंध जीवन पर्यंत बना रहना चाहिए। संस्थापक छात्र-छात्राओं की ओर से स्थापित की गई मूल्यवाची परम्परा भविष्य में विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी। इस अवसर पर कुल सचिव डॉ.अमरेन्द्र कुमार सिंह, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. प्रकृति राय, प्रो.नीता यादव, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, डॉ.अविनाश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।